याद है

Aarya Morwal
Mar 28, 2023

--

Photo by Emiliano Vittoriosi on Unsplash

तुम्हें भुलाना मुश्किल जरूर है
लेकिन भुला दूंगी मैं तुम्हें
क्यूँकि मुझे तुम्हारा
बेवजह मुझसे नाराज होना याद है
रात रात भर गायब होना याद है
मेरे दिल की हर बेचैनी का मजाक बनाना याद है
याद है तुम्हारा
मेरे दुख पर हंसना
मेरे वादों को झुठलाना
मेरे सपनों को तुच्छ मानना
मेरी खतों को फाड़ फेंकना
मेरी बेबसी का फायदा उठाना
मेरे वजूद को तोड़ना
मेरे प्यार को धोखा देना
सब याद है मुझे
इसलिए
तुम्हें भुलाना मुश्किल जरूर है
लेकिन भुला दूंगी मैं तुम्हें

--

--

Aarya Morwal
Aarya Morwal

Written by Aarya Morwal

"You are the beauty, and I am the admirer, you are the reason that I am a writer."

Responses (1)